शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

ट्यूशन टीचर ने किया बलात्कार

ट्यूशन टीचर ने किया बलात्कार -
FILE
कुम्बकोणम। ट्यूशन पढ़ने आने वाली एक नाबालिग लड़की का कथित रूप से यौन शोषण करने और उसकी जानकारी के बगैर उसका गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने 28 वर्षीय ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि पुधुपदियुर के साथियामूर्ति के खिलाफ यौन अपराध बाल संरक्षण अधिनियम, 2012 और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत धोखा देने और महिला की जानकारी के बगैर उसका गर्भपात कराने का मामला दर्ज किया गया है।

अगले पन्ने पर... धोखे से इस तरह कराया गर्भपात...


दसवीं कक्षा की छात्र साथियामूर्ति के घर ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी। करीब पांच महीने पहले उसने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाया जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। बाद में शिक्षक ने अपने किसी मित्र की सहायता से उसे कुछ गोलियां दी और उन्हें विटामिन का टैबलेट बताया।

गर्भपात होने के बाद छात्रा को धोखे का एहसास हुआ। जब उसने साथियामूर्ति से विवाह करने को कहा तो उसने इनकार कर दिया। छात्रा ने यहां ऑल वूमन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और निरीक्षक रेखारानी ने जांच के बाद साथियामूर्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि वह शिक्षक के मित्र को तलाश रही है। (भाषा)