शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. राजस्थान
Written By वार्ता
Last Modified: जैसलमेर , शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013 (20:15 IST)

परिसीमन ने बदली जैसलमेर की तस्वीर

परिसीमन ने बदली जैसलमेर की तस्वीर -
जैसलमेर। वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद जैसलमेर जिले की राजनीतिक तस्वीर ही बदली हुई नजर आ रही है।

जैसलमेर क्षेत्र छोटा होने से जहां टिकट के इच्छुक प्रत्याशियों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं बागी व असंतुष्ट नेताओं की फेहरिस्त भी लंबी हुई है। परिसीमन से सिकुड़े क्षेत्र में हर जगह प्रत्याशी के पहुंच पाने की सुविधा व चुनाव प्रचार में सहुलियत को देखते हुए कई नेताओं की महत्वाकांक्षाएं भी सामने आ रही हैं।

वैसे सरहदी जैसलमेर जिले में क्षेत्रीय व जातिगत गणित के आधार पर विधानसभा चुनाव के परिणामों पर हमेशा बड़ा प्रभाव रहा है। यहां परिसीमन के बाद चुनावी गणित, जातिगत धारणाएं व क्षेत्रीय समीकरण सभी में बदलाव आ गया।

नए जोड़-तोड़ के सिलसिले का असर इस चुनाव पर भी देखने को मिल रहा है। हकीकत यह है कि सरहदी जैसलमेर जिले को परिसीमन के बाद पोकरण के तौर पर नया विधानसभा क्षेत्र मिला।

परिसीमन के बाद जहां जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों का गणित बदल गया है, वहीं कई नेताओं के अरमानों पर भी पानी फिर गया। हालांकि लोकसभा की सीटें 25 और विधानसभा की सीटें 200 ही हैं। इस तरह परिसीमन के बाद दोनों विधानसभा सीटों में पहले की तरह अटकलें लगाना सहज नहीं है।

हकीकत यह है कि परिसीमन के बाद दोनों सीटों पर जीत का फॉर्मूला पहेली बना हुआ है। यहां जातिगत समीकरण प्रभावी है ही, शांत दिखाई देने वाला रोष भी है। जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील की 22 ग्राम पंचायतें विधानसभा क्षेत्रों के नए परिसीमन के बाद जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में शामिल हो गईं।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में परिसीमन से पहले तक उक्त पंचायतें बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में शामिल थीं।

अब तक राजनीतिक व प्रशासनिक असमानताएं होने की ही वजह से इन ग्राम पंचायतों का विकास अब तक नहीं हो पाया था। बताया जाता है कि वर्ष 1964-65 तक फतेहगढ़ तहसील की सभी पंचायतें जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा थी। इसके बाद इन्हें शिव विधानसभा में शामिल किया गया। करीब 43 वर्ष बाद ये फिर से जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ चुके हैं। (वार्ता)