अमेरिका। अवधूत बाबा शिवानंदजी का ह्यूस्टन दौरा इसी माह 26 जून, 2013 से शुरू होगा और यह 3 जुलाई, 2013 तक चलेगा। 'फादर ऑफ इंडियन हीलिंग' और मास्टर ऑफ ईस्टर्न वैदिक साइंसेज शिवानंदजी एक सात दिवसीय शिविर का भी आयोजन करेंगे।
यह वर्कशॉप यूनिटी चर्च, 2929 यूनिटी ड्राइव ह्यूस्टन, टेक्सास-77057 पर रखा गया है। यह शिविर उन लोगों के लिए लगाया जाएगा जो ध्यान-साधना करने के साथ-साथ मनुष्य की आंतरिक असीमित क्षमताओं को जागृत करना चाहते हैं। यह एक साधना कार्यक्रम है जिसमें हिमालय के प्राचीन ऋषि-मुनियों की योग-साधना में शुरुआत संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं से लेकर अत्याधुनिक योग करने के तरीकों को सिखाया जाएगा।
बाबाजी 26 और 27 जून को एक निशुल्क कार्यक्रम में दुर्गा सप्तशती की महिमा का बखान करेंगे और इसके 700 श्लोकों में छिपी रहस्यमय ताकत से मनुष्यों का साक्षात्कार कराएंगे। स्वामीजी गूढ़ संदेशों की जानकारी और प्रत्येक व्यक्ति की शक्तियों को सक्रिय करने का तरीका समझाएंगे।
स्वामीजी दुर्गा सप्तमी के प्रत्येक श्लोक के बीज मंत्रों को बताएंगे जो व्यक्ति के कर्मों और बुराइयों को प्रभावित करेंगे। बाबाजी का उद्देश्य है कि सारी दुनिया से लोगों की परेशानियों को समाप्त करें और प्रत्येक घर को शांति, खुशी और बिना शर्त प्यार से भरने का काम कर रहे हैं। उनका दावा है कि आमतौर पर शांति और सभी के साथ बिना शर्त प्यार करने से आम आदमी की ताकत बढ़ेगी और वह अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकेगा।