मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

सह चालक मृत

चार्ल्स डोनाल्ड अलबरी की मौत

चार्ल्स डोनाल्ड अलबरी
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के नागासाकी में परमाणु बम गिराने वाले विमान के सह चालक 88 वर्षीय चार्ल्स डोनाल्ड अलबरी की दिल की बीमारी के कारण मौत हो गई। अलबरी की मौत 23 मई को हुई।

अलबरी 9 अगस्त 1945 को बी-29 बोकस्कार विमान का सह पायलट था, जिसने नागासाकी पर परमाणु बम गिराया था। वह मानता था कि इस हमले से अमेरिका पर जापान से होने वाली तबाही बच गई थी।