रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

व्यवसायी ने किया कालेधन का बड़ा खुलासा

व्यवसायी ने किया कालेधन का बड़ा खुलासा -
दिल्ली के एक व्यवसायी ने विदेश में जमा कालेधन का बड़ा खुलासा किया है। इस व्यवसायी ने विदेशों में जमा 73 करोड़ रुपए की राशि और स्विस बैंकों व अमेरिका में अपने लाकरों का ब्यौरा आयकर विभाग को दिया है।

सतीश साहनी द्वारा यह खुलासा तब किया गया, जब आयकर के खुफिया अधिकारियों की एक टीम ने व्यवसायी के सैनिक फार्म बंगले और साउथ एक्सटेंशन.1 परिसरों पर छापे मारे। ऊर्जा क्षेत्र के लिए देश, विदेश में परामर्श सेवाएं देने वाले शाहणे इस समय एहतियात के तौर पर आयकर विभाग की नजरबंदी में है।

सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग की टीम ने पाया कि विदेशी बैंकों में साहनी के पांच खाते हैं। उसका एक-एक खाता ज्यूरिख और सिंगापुर में है और तीन खाते अमेरिका में हैं। इसके अलावा, दिल्ली बैंकों में उसकी आलमारी के आकार के आठ लॉकर हैं।

विभाग के एक उच्च अधिकारी ने कहा, ‘शाहणे ने विभाग की आपराधिक शाखा को 73 करोड़ रुपए सौंपे हैं। उसके बारे में पक्की जानकारी मिलने के बाद ये छापे मारे गए।’

अधिकारियों ने कहा कि करीब 20 अधिकारियों की टीम द्वारा जांच अभियान में डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण और 18 लाख रुपए नकदी जब्त की गई। (भाषा)