• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. लोकसभा में 420 नंबर की सीट गायब
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 5 अगस्त 2009 (22:59 IST)

लोकसभा में 420 नंबर की सीट गायब

लोकसभा सीट
भारतीय दंड संहिता में जालसाजी और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ लगाई जाने वाली धारा 420 को ध्यान में रखते हुए लोकसभा सदस्यों को सीट आवंटन में यह संख्या नहीं देने का नायाब तरीका निकालते हुए 419 के बाद 420 की बजाय 419-ए नंबर दिया गया है।

पंद्रहवीं लोकसभा में सीट आवंटन में '420 नंबर पर आने वाले' असम यूनाइटेड डेमोकेट्रिक फ्रंट के नेता बदरूददीन अजमल को '419-ए' नंबर दिया गया है। उनका नंबर सदन में 419 नंबर पाने वाले सदस्य के बाद है।

किसी के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 420 के तहत कार्रवाई की जाती है, इसीलिए शायद लोकसभा ने यह नंबर किसी सांसद को नहीं आवंटित करने का फैसला किया है।

वैसे 14वीं लोकसभा से ही इस नंबर का आवंटन नहीं किया जाता है। एक सदस्य ने इस नंबर के आवंटन पर यह कहते हुए आपत्ति उठाई थी कि उनके जैसे सम्मानित व्यक्ति के लिए यह नंबर परेशानी वाली बात है।

संसद के एक अधिकारी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के सामने आने वाले चार्ट में हालाँकि सीट का नंबर 420 ही रहेगा।