• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

जसवंत की 9 महीने बाद भाजपा में वापसी

जसवंत की 9 महीने बाद भाजपा में वापसी -
FILE
पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना पर विवादास्पद किताब लिखने के लिए भाजपा से निष्कासित किए गए जसवंत सिंह 9 महीने के बाद आज फिर से पार्टी में शामिल हो गए।

पार्टी में उनके फिर से शामिल होने की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में जसवंत ने उन्हें भाजपा में वापस लाने में पहल करने के लिए वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी का धन्यवाद दिया।

जसवंत ने कहा कि जानी पहचानी जगह पर लौटने से अच्छा लग रहा है। मैं इस दिशा में पहल करने वाले आडवाणी जी का आभार व्यक्त करता हूँ। शिमला में पिछले साल अगस्त में ‘चिन्तन बैठक’ के दौरान ही पार्टी से निष्कासित किए गए जसवंत ने कहा कि उन्होंने जिन हालात का सामना किया, उससे वे आहत और अपमानित महसूस कर रहे थे।

उन्होंने आडवाणी की पहल के बाद गडकरी के साथ इस सिलसिले में हुई बातचीत के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि 44 साल का सार्वजनिक जीवन बिता लेने के बाद वह महसूस करते हैं कि भाजपा देश की राजनीति का एक ध्रुव है और वह भाजपा में रहकर देश की अच्छाई के लिए काम करेंगे।

इस मौके पर आडवाणी ने कहा कि वह इस बात से काफी खुश हैं कि जसवंत पार्टी में फिर से शामिल हो गए हैं। राजस्थान में संघ प्रचारक के रूप में आडवाणी की मुलाकात जसवंत के साथ हुई थी।

उन्होंने कहा कि जनसंघ से मैंने शुरुआत की थी और जनसंघ के लिए कार्य करते हुए राजस्थान में जसवंत से मेरा परिचय हुआ था। मुझे उम्मीद है कि उनके सहयोग से पार्टी की ताकत और बढे़गी। उनकी वापसी के बाद मैं खुशी के साथ-साथ राहत भी महसूस कर रहा हूँ।

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि बीता इतिहास भूतकाल था। वर्तमान काल में जसवंत हमारे साथ हैं और भविष्य में पार्टी को उनका मार्गदर्शन और सहयोग हासिल होगा। आज का दिन मेरे लिए और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का दिन है। वह हमारे ज्येष्ठ नेता थे और आज भी वरिष्ठ नेता हैं। हमें उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

किसी विवाद से बचने के लिए पार्टी प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कार्यक्रम में मौजूद संवाददाताओं से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कोई प्रश्न उत्तर नहीं होगा। बाद में भी सवाल पूछने की कोशिश कर रहे पत्रकारों को प्रसाद ने बडी विनम्रता से कहा कि कोई सवाल नहीं होगा। (भाषा)