एलजी का GC900 व्यूटी स्मार्ट लॉन्च
एलजी व्यूटी सीरीज का एक और तोहफा
एलजी ने व्यूटी सीरीज के दूसरे मोबाइल फोन GC900 व्यूटी स्मार्ट के लॉन्च की घोषणा कर दी है जिसका काफी समय से लोगों को इंतजार था।एलजी के ही एक जर्मन ब्लॉग में गलती से इस फोन के फोटो लीक हो जाने के ठीक बाद कंपनी ने फोन के लॉन्च की औपचारिक घोषणा कर दी। व्यूटी सीरीज के फोन्स को अब तक भारी सफलता हासिल हुई है। लॉन्च के बाद इसकी 60 लाख से अधिक यूनिट्स पूरी दुनिया में बिकी। व्यूटी स्मार्ट में शीडर क्रेउनाश लैंस वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। इसमें एक इंटेलिजेंट शॉट मोड भी है जो कैमरे की सेटिंग को समायोजित करने के लिए दृश्यों और प्रकाश की स्थिति को अपने आप एनालाइज करता है। इससे आपको फोटो लेने से पहले कैमरे की सेटिंग को चेक नहीं करना पड़ेगा और फोटो भी अच्छे आएँगे। अन्य फीचर्स में आइएसओ 1600 की सेंसिटिविटी, मल्टी फेस डिटेक्शन, टच शॉट, पैनोरमा शॉट, ब्यूटी शॉट, आर्ट शॉट, कंटिन्युअस शॉट, डीवीडी क्वालिटी डी 1 वीडियो रिकॉर्डिंग और लेड फ्लैश शामिल हैं।3
इंच की टीएफटी टचस्क्रीन वाले इस मोबाइल में 1.5 जीबी की इंटरनल मेमोरी है और यह 32 जीबी तक मेमोरी सपोर्ट करता है।