अमर चित्रकथा आईफोन पर
ताजा कर लें बचपन की यादों को
हममें से शायद ही ऐसा कोई हो जिसने बचपन में चित्रकथाएँ न पढ़ी हों। मोबाइल यूजर्स अब अपने मोबाइल पर अमर चित्रकथा से बचपन की यादों को ताजा कर सकते हैं। अमर चित्र कथा ने आईरीमेडी के ईदर मीडिया के साथ टायअप किया है जिसके तहत अमर चित्र कथा के प्रसिद्ध शीर्षक दुनिया भर में आईफोन पर देखे जा सकेंगे। फिलहाल भारत की पौराणिक गाथाओं, महाकाव्यों, इतिहास और दंतकथाओं के 17 सचित्र भाग डिजिटल कॉमिक्स के रूप में एप्पल आईट्यून्स के द्वारा 1.99 डॉलर याने लगभग 94 रु. की कीमत में उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा साईंबाबा से जुड़ी कहानियों को मुफ्त प्रिव्यू के रूप में दिखाया गया है।आईफोन या आईपोड टच के यूजर्स किसी भी समय आपने मोबाइल पर यह डिजिटल कॉमिक्स पढ़ सकते हैं। इस डिजिटल कॉमिक्स में तुरंत नेविगेशन के लिए पैनल बाय पैनल व्यू, ट्रैक्स पेज नंबर और स्लाइडर जैसी सुविधाएँ दी गई हैं। इसके अलावा कॉमिक्स को स्लाइड शो दृश्य में भी देखा जा सकता है जिसके लिए टाइम भी सेट किया जा सकेगा और यूजर की इच्छा अनुसार उसे कभी भी रोका या शुरू किया जा सकेगा। डिजिटल कॉमिक्स देखने के लिए आईफोन या आईपोड टच के यूजर्स को अपने डिवाइस से आईट्यून्स पर लॉग इन करना होगा और फिर आईरीमेडी या अमर चित्रकथा से खोज करना होगी और सामग्री को डाउनलोड करना होगा।