मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. वेबदुनिया सिटी
  4. »
  5. मंदसौर
Written By Naidunia

निःशक्तजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज से

जानिए मंदसौर शहर के ताजा समाचार वेबदुनिया न्यूज चैनल पर! मंदसौर समाचार
जिले में संचालित स्पर्श अभियान के अंतर्गत निःशक्तजनों के कल्याणार्थ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 8 से 16 जून तक विभिन्न जनपद पंचायत क्षेत्रों में लगाए जाएॅंगे। उप संचालक सामाजिक न्याय महेंद्र भार्गव ने बताया कि 8 जून को मल्हारगढ़ के शासकीय चिकित्सालय में, 9 को भानपुरां, 10 को गरोठ, 15 को सीतामऊ व मंदसौर तथा 16 जून को शामगढ़ शासकीय चिकित्सालय में शिविर आयोजित होगा। शिविरों में निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर योजनाओं में लाभान्वित करने के लिए चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित निःशक्तजनों को जुलाई में होने वाले जिलास्तरीय निःशक्तजन कल्याण शिविर में कृत्रिम अंग, उपकरण, ट्रायसिकल, बैसाखी आदि सुविधाएॅं उपलब्ध कराई जाएँगी।-निप्र
-------------