• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: इंदौर (वार्ता) , मंगलवार, 3 फ़रवरी 2009 (08:04 IST)

सिमी सरगना को ले गई केरल पुलिस

सिमी सरगना को ले गई केरल पुलिस -
केरल पुलिस प्रतिबंधित संगठन सिमी के सरगना आमिल परवेज को यहाँ की केन्द्रीय जेल से कड़ी सुरक्षा में पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

जेल अधीक्षक संजय पाण्डे ने बताया कि परवेज को चार दिन पूर्व केरल पुलिस का एक दल पूछताछ के लिए अपने साथ ले गया है। उन्होंने बताया कि यह दल उसे लेने के लिए दूसरी बार इंदौर आया था। इसके पूर्व जब केरल का दल उसे लेने आया था तब उसे गुजरात पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी।

गौरतलब है कि विभिन्न राज्यों में आंतकी घटनाओं के आरोपी आमिल परवेज को पिछले वर्ष पुलिस ने यहाँ एक मकान पर छापा मारकर गिरफ्तार किया था।