Last Modified: सोनकच्छ ,
शुक्रवार, 31 जुलाई 2009 (12:04 IST)
विद्यालय के लिए एक करोड़ की भूमि दान
आज के युग में जमीन की आसमान छूती कीमतों के बीच जब हर कोई अधिक से अधिक जमीन अपने कब्जे में लेने को आतुर नजर आ रहा है, ऐसे में नगर के एक दानशील नागरिक ने लोकहित में अपनी बेशकीमती जमीन दान देकर अनूठी मिसाल पेश की है।
शा. कन्या उमा विद्यालय सोनकच्छ के भवन निर्माण के लिए यहाँ के वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मीनारायण जाट ने एक लाख वर्गफुट भूमि दान देने घोषणा की। भूमि की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। जाट द्वारा भूमि दान किए जाने के बाद अब यह विद्यालय नगर में बन सकेगा।
जाट की इच्छा है कि विद्यालय का नाम उनके माता-पिता पाँचूबाई-बिरमाजी जाट के नाम पर हो। इस संदर्भ में विद्यालय प्रशासन व स्वयं जाट वैधानिक प्रावधानों व प्रक्रिया को लेकर काफी असमंजस में थे।
समस्या को लेकर प्राचार्य सुरजीत कौर गिल, सुधीर सोमानी, शिव जाजू, रूपसिंह धाकड़ व गंगाराम यादव का प्रतिनिधिमंडल लोक शिक्षण आयुक्त बीआर नायडू से मिला। नायडू ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।-नईदुनिया