मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: जबलपुर , सोमवार, 11 मई 2009 (14:14 IST)

दो यूनिट बंद होने से उत्पादन घटा

दो यूनिट बंद होने से उत्पादन घटा -
प्रदेश में यूनिटों के बंद होने का क्रम जारी है सारणी के बाद अब बिरसिंहपुर में दो यूनिट ट्रेप हो गईं। इससे यहाँ का उत्पादन घटकर एक-तिहाई पर आ गया।

इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि फाल्ट को सुधारकर शाम तक लोड पर ले लिया जाएगा। रविवार को बिरसिंहपुर की 210 मेगावॉट वाली 4 नंबर यूनिट सिस्टम में फाल्ट आने से बंद हो गई, वहीं 500 मेगावॉट वाली 5 नंबर यूनिट भी तकनीकी खराबी के चलते उत्पादन नहीं कर सकी।

सुबह हुए अचानक घटनाक्रम से यहाँ का उत्पादन 1300 से सीधा 396 मेगॉवाट पर आकर अटक गया, वहीं सारणी की आठों यूनिटों से 682 और अमरकंटक की तीनों यूनिटों से 235 मेगावॉट का उत्पादन शाम पाँच बजे हो रहा था।

शाम 7 बजे के लगभग बिरसिंहपुर की 5 नंबर यूनिट को लोड पर लेने की तैयारी पूरी हो गई थी व 4 नंबर को भी रात तक शुरू होने की बात अधिकारियों ने कही। सारणी में भी 210 मेगावॉट वाली 6 नंबर इकाई पिछले दस दिनों से बंद है और इसके शीघ्र शुरू होने की संभावना भी नहीं है।

इससे पहले यहीं की तीन इकाइयाँ बंद हो गई थीं, जिससे 500 सौ एमवी उत्पादन ठप हो गया था। 62.5 मेगावॉट वाली 5 नंबर व 210 वाली 7 नंबर यूनिट ट्यूब लीकेज के कारण बंद हो गई थीं। हालाँकि बाद में लोड पर ले लिया गया था।

जनरेशन मप्र राज्य विद्युत मंडल के सीएमडी डीएन प्रसाद ने कहा कि रविवार को 4 और 5 नंबर यूनिट सिस्टम में खराबी के बाद बंद हो गई थीं। शाम तक दोनों को शुरू कर लिया जाएगा।