Last Modified: हरदा (भाषा) ,
रविवार, 2 अगस्त 2009 (21:17 IST)
हरदा में उल्टी-दस्त से छह मरे
जिले के आदिवासी ग्राम रेसलपुर में पिछले एक सप्ताह के दौरान वर्षाजनित उल्टी-दस्त की बीमारी से पिछले एक सप्ताह में छह लोगों की मृत्यु की सूचना है, जबकि 150 से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेसलपुर गाँव में पिछले सप्ताह उल्टी-दस्त की मौसमी बीमारी की गिरफ्त में आकर लक्ष्मण (18), भूरीबाला (95) अमराबाई (38), बीनाबाई (23), मनोज (02) एवं एक अन्य अज्ञात बालक की मृत्यु हो गई जबकि 150 से अधिक ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. एसपी शर्मा ने गाँव में उल्टी-दस्त की बीमारी फैलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि पीड़ितों के खून के नमूने जाँच के लिए भेजे गए हैं वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेएस अवास्य का कहना है कि चिकित्सकों की एक टीम रेसलपुर गाँव रवाना की गई है।