शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर (वार्ता) , बुधवार, 30 सितम्बर 2009 (11:10 IST)

स्वयंसेवी संगठनों को 3.38 करोड़ का अनुदान

स्वयंसेवी संगठनों को 3.38 करोड़ का अनुदान -
निःशक्तजनों के सामाजिक आर्थिक विकास और पुर्नवास के लिए कार्यरत दस स्वयंसेवी संगठनों को छत्तीसगढ़ सरकार ने चालू वित्त वर्ष 26 लाख 22 हजार रुपए का अनुदान मंजूर किया है।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने यहाँ बताया कि पिछले वित्त वर्ष में निःशक्तजनों की 28 संस्थाओं को एक करोड़ 20 लाख 61 हजार रुपए मंजूर किए गए। वर्ष 2007-08 में 27 संस्थाओं को एक करोड़ 03 लाख रुपए और वर्ष 2006-07 में 26 संस्थाओं को लगभग 87 लाख रुपए मंजूर किए गए थे।