Last Modified: भोपाल ,
रविवार, 1 फ़रवरी 2009 (11:54 IST)
रूपला होंगे श्योपुर कलेक्टर
राज्य शासन ने श्योपुर कलेक्टर शोभित जैन को हटाने के आदेश आखिरकार जारी कर दिए हैं। वहाँ शिवनारायण रूपला को नया कलेक्टर पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि गत दिवस चुनाव आयोग ने रूपला के नाम पर मंजूरी दी थी, लेकिन औपचारिक आदेश जारी किए गए।
रूपला अभी राज्यपाल के उपसचिव हैं। वहीं शोभित जैन को रीवा संभाग का अपर आयुक्त बनाया गया है। जैन के कामकाज को लेकर सरकार खुश नहीं थी। बीते सप्ताह कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में उनके प्रति मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की अप्रसन्नता भी उभरकर सामने आई थी। जैन लंबे समय से छुट्टी पर भी चल रहे हैं।