छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2007-08 में पिछले वर्ष की तुलना में 8.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह द्वारा विधानसभा में पेश की गई वर्ष 2008-09 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2007-08 में सकल घरेलू उत्पाद 68036 करोड़ रुपए पहुँच गया, जो 2006-07 में 57806 करोड़ रुपए था।
कृषि और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में क्रमशः तीन और 11.2 प्रतिशत की वृद्धि वर्ष 2007-08 में हुई है। प्रति व्यक्ति आय में 16.21 प्रतिशत वृद्धि होना दर्शाया गया है, जो वर्ष 2006-07 के 21822 रुपए के मुकाबले 25360 रुपए हो गई है।
राज्य की अर्थव्यवस्था के विभिन्न पहलुओं के आधार पर वर्ष 2008.09 के दौरान कृषि क्षेत्र में 1.1 प्रतिशत और उद्योग क्षेत्र में 9.41 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है। चालू वित्त वर्ष में क्षेत्रवार आकलन के आधार पर सकल घरेलू उत्पादन 7.69 प्रतिशत और प्रति व्यक्ति आय 29621 पहुँचने की उम्मीद है।