लड़कों के लिए : फर्स्ट डेट में कैसे करें 'सेट'
पहली डेट पर कैसे जमाएं इम्प्रैशन
वो जमाना गया जब एक-दूसरे की झलक पाने या प्यार का इजहार करने में ही एक अरसा गुजार देते थे, अब जमाना डेटिंग का है। इस नए दौर में प्रेमी कुछ ही मुलाकातों में ही एक-दूसरे की पसंद-नापसंद जान लेने की कोशिश करते हैं। साथ ही ये फैसला करने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगाते, कि कौन-सा रिश्ता किसी मुकाम तक पहुंचेगा या नहीं। इसलिए जरुरी है कि आप जिसके साथ डेट पर जा रहें है उसके सामने आपका प्रभाव अच्छा और असरदार होना चाहिए। खासकर लड़कों के मामले में खूबसूरती बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती, फिर भी आकर्षक व्यक्तित्व तो जरुरी होता है। आइए जानते हैं कि लड़कों को अपनी पहली डेट पर किन जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए- अगले पेज पर : कैसा हो ड्रेसअप
अच्छा और सलीके से ड्रेसअप