गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

हथियारों की आजमाइश करना चाहेंगे धोनी

हथियारों की आजमाइश करना चाहेंगे धोनी -
क्रिकेट के दनादन संस्करण का सरताज भारत यहाँ के ऐतिहासिक ॉर्ड्स स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में शानदार जीत दर्ज कर ट्‍वेंटी-20 विश्व कप की अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देने की कोशिश करेगा।

हालाँकि इस टूर्नामेंट के पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए कोई अनुकूलन शिविर नहीं लगाया गया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कुछ दिन पहले ही समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट में टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विशेषज्ञ उसे खिताब का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। हालाँकि किसी भी टीम की असली ताकत का अंदाजा कागज पर नहीं बल्कि मैदान पर उतरने के बाद ही लगता है।

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया का मुकाबला डेनियल विटोरी की अगुआई वाली जिस कीवी टीम से होना है उसमें बहुत बड़े सितारे तो नहीं हैं लेकिन कई मैच जिताऊ खिलाड़ी जरूर हैं। यूँ तो अभ्यास मैच में जीत-हार के बहुत मायने नहीं होते, लेकिन इस मैच की हार धोनी के धुरंधरों की प्रतिष्ठा के प्रतिकूल होने के साथ ही टीम की मनोवैज्ञानिक सेहत के लिए ठीक नहीं होगी।

भारतीय टीम के लिए मौजूदा चैंपियन का ताज किवी टीम से भी बड़ी चुनौती होगा और सबसे बढ़कर उन्हें ट्‍वेंटी-20 की अनिश्चितता का भी सामना करना पड़ेगा। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अलग मौसम और वातावरण से जूझना भी उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।