Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) ,
मंगलवार, 9 जून 2009 (16:58 IST)
साइमंड्स टीम में फिट नहीं बैठते: मैनेजर
ऑस्ट्रेलियाई टीम से अनुशासनात्मक कारणों से बाहर किए गए ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने स्वीकार किया कि वह टीम की विकास की सतत प्रक्रिया में फिट नहीं बैठते।
इस ऑलराउंडर के मैनेजर मैट फेरोन ने कहा कि साइमंड्स ने मुझे बताया कि उन्हें ऐसे लोगों से घिरे रहने की जरूरत है, जिनसे वह घुल मिल सकते हैं।
उन्होंने सिडनी 'मॉर्निंग हेराल्ड' से कहा कि यह उनके उबरने की प्रक्रिया का हिस्सा है। निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम का माहौल उन्हें यह चीजें नहीं दे सकता। यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में नहीं चलेगा क्योंकि यह टीम की विकास की सतत प्रक्रिया है।
पिछले दो वर्षों में साइमंड्स ने साथी खिलाड़ी जैसे एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को संन्यास लेते देखा है जिनकी जगह युवा खिलाड़ियों ने ली है और इनका आपस में घुलने मिलने का अलग तरीका है।
साइमंड्स के क्वींसलैंड के पूर्व साथी जिमी माहेर को लगता है कि अगर साइमंड्स को सही माहौल दिया जाए तो यह ऑलराउंडर वापसी कर सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि उसने इस वर्ष डेरेन लेहमैन और एडम गिलक्रिस्ट की अगुआई में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है।