• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , बुधवार, 3 जून 2009 (15:17 IST)

भारत-पाक मैच के लिए कड़ी सुरक्षा

भारत-पाक मैच के लिए कड़ी सुरक्षा -
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ट्वेंटी-20 अभ्यास मैच के लिए ओवल क्रिकेट मैदान में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इसके लिए स्टेडियम के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और खोजी कुत्ते लगाए गए हैं।

नवंबर में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद यह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मुकाबला होगा और अधिकारी इस मैच को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त होने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

टूर्नामेंट के निदेशक स्टीव एलवर्दी ने कहा कि मुंबई और लाहौर में हुए हमलों के बाद खेल परिदृश्य काफी बदल गया है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम परिस्थितियों पर नियंत्रण बनाये रखे और हम ऐसी स्थिति में हैं।

श्रीलंका के हाल के हालातों और श्रीलंका सरकार के तमिल टाइगर के विरूद्ध रूख के खिलाफ लंदन में हुए प्रदर्शन को देखते हुए श्रीलंकाई टीम के लिए भी कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने सुरक्षा की चिंताओं के बारे में कहा कि मुझे यहाँ कोई तनाव दिखाई नहीं देता।