गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बेन पर दो वनडे मैचों का 'बैन'

हैडिन और जॉनसन पर जुर्माना

बेन पर दो वनडे मैचों का ''बैन'' -
वेस्टइंडीज के स्पिनर सुलेमान बेन पर दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन और मिशेल जॉनसन पर खेल भावना के उल्लंघन के दोषी पए जाने के बाद जुर्माना लगाया गया है। ये खिलाड़ी कल दोनों टीमों के बीच चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में आपस में उलझ गए थे।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार वेस्टइंडीज के स्पिनर सुलेमान बेन पर दो अंकों का प्रतिबंध लगाया गया जबकि ब्रैड हैडिन और मिशेल जॉनसन पर क्रमश: 25 और 10 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया।

संहिता के मुताबिक दो अंक के प्रतिबंध का मतलब है कि खिलाड़ी एक टेस्ट या दो वनडे नहीं खेल पाएगा। इनमें से जो भी पहले पड़ेगा, वैसा ही प्रतिबंध लगेगा।

बेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे में नहीं पाएँगे, जो 7 फरवरी को मेलबर्न और 9 फरवरी को एडिलेड में होंगे। (भाषा)