• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. दुर्गा पूजा में भी दिखा गांगुली का ‘फुटवर्क''
Written By भाषा

दुर्गा पूजा में भी दिखा गांगुली का ‘फुटवर्क'

सौरव गांगुली
अपने जबर्दस्त फुटवर्क और टाइमिंग का नजारा सौरव गांगुली ने बुधवार को फिर पेश किया, लेकिन इस बार क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि बेहाला स्थित अपने निवास के पास दुर्गा पूजा पांडाल में।

गांगुली ने ढाक (ड्रम) बजाया और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान नृत्य भी किया। बैंगनी रंग का कुर्ता पहने गांगुली आम आदमी की तरह क्लब के सदस्यों के साथ खूब नाचे। इस मौके पर लोगों ने उन्हें कैमरों में कैद भी किया। उनके भाई स्नेहाशीष ने भी उनका बखूबी साथ दिया।

गांगुली गुरुवार से गुड़गाँव में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अभ्यास शिविर में भाग लेंगे ।