अटापट्टू के चयन पर अनिश्चितता
श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल होने को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है। इस बल्लेबाज को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और वह राष्ट्रीय टीम के लिए न खेलने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए तैयार हैं।अगले माह आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए अटापट्टू को टीम में शामिल करने के लिए खेल मंत्री गामिनी लोकुगे ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के अध्यक्ष असंथा डि मेल का कहना है कि यह बल्लेबाज अवसर चूक चुका है। मेल ने कहा जहां तक चयन समिति का सवाल है ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम चुन ली गई है और अटापट्टू इसका हिस्सा नहीं है। '
द संडे टाइम्स' ने उनके हवाले से लिखा है खेलमंत्री ने भी इस टीम को स्वीकृति दे दी है, लेकिन अगर वह अटापट्टू को टीम में शामिल करना चाहते हैं तो वह ऐसा कर सकते है।