• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

श्रीसंथ, जयवर्धने ने किया सुरक्षा का उल्लघंन

श्रीसंथ, जयवर्धने ने किया सुरक्षा का उल्लघंन -
कांगड़ा जिले की पुलिस ने मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब के टीम प्रबंधन से एस श्रीसंथ और महेला जयवर्धने समेत उनके खिलाड़ियों द्वारा सुरक्षा उल्लघंन के संबंध में शिकायत की है। पुलिस ने कहा कि ये खिलाड़ी बीती रात उन्हें बताए बिना टीम के होटल से बाहर निकल गए।

पुलिस अधीक्षक अतुल फलजेले ने अपनी शिकायत में किंग्स इलेवन पंजाब के प्रबंधन से कहा कि वे खिलाड़ियों को सुरक्षा नियमों को अपनाने का निर्देश दें।

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीसंथ, जयवर्धने और अन्य खिलाड़ी बिना सुरक्षा के मैकलाडगंज में देर रात तक टीम के होटल से बाहर रहे। मैकलाडगंज कांगड़ा से 30 किमी की दूरी पर है।

किंग्स इलेवन की टीम 16 अप्रैल को आईपीएल मैच में डेक्कन चार्जर्स से भिड़ेगी। वे अगला मैच यहाँ 18 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम युवराजसिंह के बिना कल शाम यहाँ पहुँच गई थी। क्रिकेटरों की मौजूदगी का देखते हुए टीम के होटल और शहर में कड़े सुरक्षा इंतजामात किए गए हैं। (भाषा)