बीसीसीआई की बैठक में मोदी पर भी चर्चा
क्रिकेट बोर्ड की कार्यसमिति की बैठक 24 अप्रैल की बजाय 2 मई को होगी, जिसमें ललित मोदी के खिलाफ लगाए गए आरोपों और कोच्चि फ्रेंचाइजी मसले पर चर्चा होगी।कार्यसमिति की बैठक 25 अप्रैल को आईपीएल खत्म होने के बाद उसकी गवर्निंग काउंसिल की बैठक के पश्चात होगी।बीसीसीआई की मीडिया और वित्त समिति के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पत्रकारों से कहा कि मोदी के खिलाफ लगाए गए तमाम आरोपों और अन्य मसलों पर गवर्निंग काउंसिल में बात होगी। तारीखों की घोषणा जल्दी ही होगी।यह पूछने पर कि शशि थरूर के साथ विवाद के मद्देनजर क्या मोदी के पर कतरने की तैयारी है? शुक्ला ने कहा यह मीडिया की अटकलबाजी है।शुक्ला ने मोदी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी से इंकार करते हुए कहा कि हमें कुछ नहीं पता है। हम मीडिया में ही पढ़ रहे हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर को भी सब मीडिया रिपोर्टो से ही पता चल रहा है। (भाषा)