• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

जैसन गिलेस्पी कोचिंग सत्र से बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई से डरता है

जैसन गिलेस्पी कोचिंग सत्र से बाहर -
पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी को इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़े होने का खामियाजा भुगतना पड़ा, जिन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में दो सप्ताह के कोचिंग सत्र से बाहर कर दिया।

गिलेस्पी को राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच ट्राय कूली ने ब्रिस्बेन के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में युवा तेज गेंदबाजों के साथ काम करने का न्योता दिया था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

नाराज गिलेस्पी ने बाद में 'द ऐज' से कहा मुझे लगता है कि आईसीसी से जुड़ा होने के कारण मुझे कोचिंग का मौका नहीं दिया गया, जो अजीब है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को सिखाने के लिए हम तैयार हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमारा इस्तेमाल ही नहीं करना चाहता। किसी ने हमें इसका कारण नहीं बताया कि हम पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया।

वे सिर्फ इतना कहते हैं कि यह गैर अधिकृत क्रिकेट है। मुझे यह हास्यास्पद लगता है। गिलेस्पी ने कहा कि सीए को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि वह बीसीसीआई से डरता है।