• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

खिताब का बचाव चमत्कार ही होगा: शास्त्री

खिताब का बचाव चमत्कार ही होगा: शास्त्री -
पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री को लगता है कि भारत यदि आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप में खिताब का बचाव करने में सफल रहता है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा क्योंकि क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में किसी भी समय पाँसा पलट सकता है।

इस पूर्व ऑलराउंडर से जब टूर्नामेंट में भारत की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि भारत अपना खिताब बचाए रखता है तो यह चमत्कार होगा।

इस बीच विरोधी टीमें भारत के खिलाफ जीत के लिए ब्लू पिंट तैयार करने में लग गई हैं क्योंकि इस सप्ताह के आखिर से सुपर आठ का महत्वपूर्ण चरण शुरू होना है। भारत का अगले दौर में पहुँचना तय है और इस चरण में उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज या श्रीलंका (12 जून), इंग्लैंड (14 जून) और दक्षिण अफ्रीका (16 जून) से हो सकता है।

ट्वेंटी-20 का चरित्र भले ही चंचल हो लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को दावेदारों में सबसे आगे माना है। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने भी अपने मजबूत पक्षों के साथ मैदान में उतरने की रणनीति अपनाकर प्रतिद्वंद्वियों को सोचने के लिए मजबूर किया है। विरोधी टीमें ऐसे में उन कुछ क्षेत्रों पर काम कर सकती हैं जिनमें भारत को थोड़ा कमजोर माना जाता है।

भारतीय गेंदबाजों ने पारी के पहले छह और अंतिम दो-तीन ओवरों में जिस तरह से गेंदबाजी की है, धोनी उससे चिंतित हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विरोधी टीम ने छह ओवर में 50 रन बना दिए थे। इसके बाद अंतिम दो ओवरों में तीन छक्के जड़े। हालाँकि बांग्लादेश यह मैच हार गया।

भारत का बीच के ओवरों में अच्छा नियंत्रण रहा है, लेकिन उसे खराब शुरुआत और भयावह अंत से बचना होगा। धोनी ने सात से 16वें ओवर के बीच अपने तीन प्रमुख गेंदबाजों तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा तथा स्पिनर हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा का इस्तेमाल किया। इन तीनों ने छह विकेट लिए तथा ओवरों का अपना कोटा पूरा किया। इन तीनों की वजह से ही भारत यह मैच आसानी से जीत पाया।

इसके अलावा धोनी की रणनीति बल्लेबाजी करते हुए बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाना रही है। ऐसे में विरोधी टीम बीच के ओवरों में भारत के अधिक विकेट निकालकर उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक सकती है। इसके अलावा वह भारतीय गेंदबाजों के शुरुआती और आखिरी ओवरों की कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश भी कर सकती है।