शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

उद्योग जगत भी महेन्द्रसिंह धोनी से प्रभावित

उद्योग जगत भी महेन्द्रसिंह धोनी से प्रभावित -
अपने छोटे से करियर में ही सफलता की बुलंदियों को छू रहे टीम इंडिया के धुरंधर कप्तान महेंद्रसिंह धोनी का जादू केवल क्रिकेट की दुनिया में ही सिर चढ़कर नहीं बोल रहा, बल्कि मंदी से जूझ रहे भारतीय व्यापार और उद्योग जगत का 'थिंक टैंक' भी इस गंभीर आर्थिक संकट का हल ढूँढ़ने में उनकी नेतृत्व क्षमता से प्रेरणा ग्रहण कर रहा है।

देश के 300 औद्योगिक और व्यापारिक संगठनों की सदस्यता वाली सुझावी संस्था इंडियन नेशनल सजेशन स्कीम्स एसोसिएशन के आज से यहाँ शुरू हुए 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्‍घाटन सत्र में उद्योग और व्यापार जगत के कई दिग्गजों और लगभग 500 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में धोनी के नाम की गूँज एक सफल नेतृत्वकर्ता के रूप में सुनाई पड़ी।

मंदी की पृष्ठभूमि में उद्योग जगत को नए-नए विचार और सुझाव मुहैया कराने के लिए यहाँ शावक नानावती टेक्निकल इंस्टीट्यूट के सभागार में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के पूर्व अध्यक्ष तथा टाटा सन्स के निदेशक पद्मभूषण डॉ. जेजे ईरानी ने कहा कि हम एक बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इसे एक चुनौती की तरह लिए जाने और इससे उबरने के लिए नए तरीके से सोचने की जरूरत है।

ईरानी ने कहा कि बहुत थोड़े लोग अपने दम पर अकेले सोच सकते हैं, बाकी को इसके लिए एक कुशल नेतृत्वकर्ता की जरूरत होती है जैसे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महेन्द्रसिंह धोनी हैं।

धोनी के लिए प्रशंसा भरे स्वर में ईरानी ने कहा कि टीम के नेतृत्वकर्ता को अपने दल के लोगों की ऊर्जा को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए कठोर मेहनत करनी होती है। जिस तरह धोनी को खिलाड़ियों का नेतृत्व करना होता है, उसी तरह टाटा स्टील जैसी कंपनियों के प्रबंधन को अपने लगभग 80 हजार कर्मचारियों की अगुआई करनी होती है।

ईरानी ने इस अवसर पर एकाकी तरीके से असाधारण सोच के लिए मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन तथा संगीत निदेशक जुबिन मेहता की भी तारीफ की।