गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kohli fined 20 percent of match fee, one demerit point also added India vs Australia
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (18:10 IST)

कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया

कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया - Kohli fined 20 percent of match fee, one demerit point also added India vs Australia
Virat Kohli Sam Konstas : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां मेजबान टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास से भिड़ने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया है।
 
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं इस मैच के 10वें ओवर में यह घटना घटी जब कोहली और 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज कोंस्टास ने आपस में कंधे टकराए और इसके बाद संक्षिप्त बहस भी की।
 
ICC ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.12 किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एक दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि कोहली ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया। मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और माइकल गफ, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर शॉन क्रेग ने आरोप लगाए।’’
 
कोंस्टास ने हालांकि इस घटना को कोई खास तवज्जो नहीं देते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा,‘‘विराट कोहली गलती से मुझे टकरा गए थे। यह क्रिकेट है और तनाव भरे पलों में ऐसा हो जाता है।’’ (भाषा)