शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: नई दिल्‍ली , शुक्रवार, 8 जून 2012 (14:23 IST)

मेडिकल ऑनलाइन काउंसलिंग को मिली मंजूरी

मेडिकल ऑनलाइन काउंसलिंग को मिली मंजूरी -
FILE
मेडिकल छात्रों के लिए गुरुवार खुशखबरी लेकर आया। सुप्रीम कोर्ट ने एमबीबीएस और बीडीएस पाठयक्रमों के लिए 15 फीसद अखिल भारतीय कोटा के साथ ही ऑनलाइन काउंसलिंग और सीट वितरण को मंजूरी दे दी।

मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने कोर्ट को बताया था कि उन्‍हें ई-काउंसलिंग पर कोई आपत्ति नहीं है। उसके बाद जस्टिस केएस राधाकृष्‍णन और जेएस खेहर की पीठ ने यह फैसला सुनाया।

कोर्ट ने कहा कि पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सों में ऑनलाइन दाखिले को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। यह सुविधा अब ग्रेजुएट कोर्सों को भी दी जाती है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद 24 जुलाई से स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के महानिदेशक ई-काउंसलिंग में उपस्थित होने से छूट मिल जाएगी।