शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 6 मई 2010 (13:14 IST)

स्वास्थ्यवर्धक स्नैक्स लाएँगी एफएमसीजी कंपनियाँ

स्वास्थ्यवर्धक स्नैक्स लाएँगी एफएमसीजी कंपनियाँ -
भारतीय उपभोक्ताओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तेजी से बढ़ने के साथ रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएँ बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों ने स्वास्थ्यवर्धक स्नैक्स पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और वे जल्द ही ऐसे ढेरो उत्पाद लाएँगी।

ब्रिटानिया, हिंदुस्तान युनिलीवर और कोकाकोला जैसी प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों के साथ ही छोटी कंपनियों ने भी इंस्टैंट और रेडी-टु-ईट फूड वर्ग में उत्पाद लाने की तैयारी की है।

ब्रिटानिया के प्रमुख (डेयरी उत्पाद) विनोद मेनन ने बताया कि लोग अब स्वास्थ्यवर्धक एवं कीमत वसूल वाले उत्पाद चाहते हैं। साथ ही वे स्वाद के साथ समझौता भी नहीं करना चाहते। हम ऐसे उत्पाद लाने पर काम कर रहे हैं। कंपनी जल्द ही एक्टमाइंड ब्रांड नाम से दूध लांच करेगी जिसके 150 मिली पैक की कीमत 15 रुपए होगी।

इसी तरह, हिंदुस्तान युनिलीवर ‘सूपी नूडल्स’ को लांच कर नार ब्रांड का विस्तार कर रही है। हिंदुस्तान युनिलीवर के कार्यकारी निदेशक श्रीजीत मिश्र ने बताया कि कंपनी इस समय कुछ दक्षिणी शहरों में एक पायलट परियोजना चला रही है।

उधर, कोकाकोला भी फोर्टिफाइड फलों के रस लांच करने की तैयारी कर रही है। वहीं, छोटी कंपनियों में कोच्चि स्थित अमलगाम फूड्स ने भी केया ब्रांड नाम से इंस्टैंट सूप लांच करने की योजना बनाई है। (भाषा)