Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
बुधवार, 5 दिसंबर 2007 (15:23 IST)
स्पेक्ट्रम की जंग में टाटा भी मैदान में
टाटा और रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने जीएसएम परिचालकों के पास पड़े अतिरिक्त स्पेक्ट्रम को जारी करने की माँग सरकार से की है।
इसके साथ ही दो बड़ी सीडीएमए परिचालन कंपनियों ने भारती एयरटेल और वोडाफोन जैसी जीएसएम परिचालन कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दूरसंचार विभाग द्वारा सुझाए गए निपटान पैकेज को नकारते हुए टाटा टेलीसर्विसेज के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा कि यह काफी निराशाजनक बात है कि प्रस्ताव एक बार फिर स्पेक्ट्रम आवंटन के मामले में जीएसएम परिचालकों का समर्थन करता है।