शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 29 सितम्बर 2013 (10:06 IST)

सोने ने फिर मन मोहा, चांदी भी चमकी

सोने ने फिर मन मोहा, चांदी भी चमकी -
FILE
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की भारी लिवाली के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव चढ़कर 3 सप्ताह के उच्चस्तर 31,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचे। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग से चांदी में भी उछाल आया।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक तेजी के बीच आगामी शादी-विवाह और त्योहारी मौसम के मद्देनजर सप्ताह के अंतिम सत्र में स्टॉकिस्टों की ताबड़तोड़ लिवाली के चलते सोने के भाव तीन सप्ताह के उच्चस्त्र तक जा पहुंचे।

वैश्विक बाजार में सोने के भाव चढ़कर 1345.20 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचे, जो 20 सितंबर के बाद का उच्चस्तर है।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव क्रमश: 30,250 रुपए और 30,050 रुपए प्रति 10 ग्राम कमजोर खुले और सप्ताह के दौरान 30,200 रुपए और 30,000 रुपए तक लुढ़क गए।

बाद में वैश्विक तेजी के बीच सप्ताह के अंतिम सत्र में स्टॉकिस्टों द्वारा की गई ताबड़तोड़ लिवाली के कारण इसके भाव 700 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में क्रमश: 31,200 रुपए और 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए।

खरीदारी और बिकवाली के बीच गिन्नी के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताहांत में पूर्वस्तर 25,100 रुपए प्रति 8 ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 180 रुपए की तेजी के साथ 49,680 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 100 रुपए चढ़कर 49,600 रुपए प्रति किलो बंद हुए।

चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की तेजी के साथ 86,000-87,000 रुपए सैकड़ा बंद हुए। (भाषा)