Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
बुधवार, 28 अक्टूबर 2009 (15:04 IST)
सोनी एरिक्सन के नए फोन बाजार में
मोबाइल हैंडसेट कंपनी सोनी एरिक्सन ने बुधवार को तीन नए फोन बाजार में उतारे। कंपनी ने ये फोन कम्युनिकेशसन इंटरटेनमेंट खंड में पेश किए हैं।
सोनी एरिक्सन मोबाइल कम्युनिकेशन इंडिया के अध्यक्ष अनिल सेठी ने कहा कि ये नए फोन ग्राहकों को उत्कृष्ट मल्टी मीडिया अनुभव उपलब्ध कराएँगे और इन्हें अन्य डिवाइस से जोड़ना भी आसान है।
कंपनी ने एसएटीआईओ, आईनो तथा यारी नाम से तीन नए मोबाइल सेट पेश किए हैं। इनकी कीमत 16,950 से लेकर 35,950 रुपए के बीच है।