Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 6 मई 2010 (13:45 IST)
सुपरटेक करेगी 4000 करोड़ का निवेश
रीयल एस्टेट कंपनी सुपरटेक ने शनिवार को कहा कि अगले तीन वर्षों में उत्तर भारत में 15 रीयल एस्टेट परियोजनाएँ विकसित करने पर 4000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
कंपनी की योजना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूँजी जुटाने की भी है। सुपरटेक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आरके अरोरा ने बताया कि वर्तमान में उत्तर भारत में विभिन्न स्थानों पर हम 12 रिहायशी और तीन व्यावसायिक परियोजनाएँ विकसित कर रहे हैं।
हमने अगले तीन वर्षों में इन परियोजनाओं के विकास पर 4000 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। ये रिहायशी परियोजनाएँ नोएडा, मेरठ, हरिद्वार और रुद्रपुर में स्थित हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी पूँजी जुटाने के लिए आईपीओ ला सकती है, उन्होंने कहा कि हमने आईपीओ लाने की तैयारी की है, लेकिन बाजार मंदी से अभी पूरी तरह नहीं उबरा है।