शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 2 अप्रैल 2013 (00:07 IST)

रोजगार सृजन की रफ्तार घटी-एसोचैम

रोजगार सृजन की रफ्तार घटी-एसोचैम -
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में नरमी के चलते भारत में रोजगार के नए अवसरों के सृजन में कमी आई है। 2012-13 की अक्‍टूबर-मार्च अवधि के दौरान देश में रोजगार के नए अवसरों के सृजन की रफ्तार 14.1 प्रतिशत तक घट गई और इस दौरान 2.72 लाख रोजगार पैदा हुए

उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, अक्‍टूबर-मार्च, 2011 -12 के दौरान 3.17 लाख नौकरियां पैदा हुई थीं। सर्वेक्षण के मुताबिक, भारत की नरम पड़ती आर्थिक वृद्धि दर और नीतिगत अनिश्चितताओं से नए निवेश आने की रफ्तार धीमी पड़ी है जिससे देशभर में रोजगार सृजन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

उद्योग मंडल का दावा है कि उसने टाइम्स जॉब्स डॉट कॉम, नौकरी डॉट कॉम, मान्स्टर डॉट कॉम, शाइन डॉट कॉम और नौकरी से जुड़े विज्ञापनों के जरिए करीब 4000 कंपनियों द्वारा जारी किए जाने वाले रिक्त पदों का विश्लेषण कर यह रिपोर्ट तैयार की है। (भाषा)