शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 2 दिसंबर 2010 (19:15 IST)

रिकॉर्ड ऊँचाई को छूने के बाद सोना कमजोर

रिकॉर्ड ऊँचाई को छूने के बाद सोना कमजोर -
मौजूदा उच्चस्तर पर फुटकर ग्राहकों की बिकवाली के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने-चाँदी में गिरावट आई। सोने के भाव 110 रुपए टूटकर 20910 रुपए प्रति दस ग्राम और चाँदी के भाव 70 रुपए की गिरावट के साथ 43880 रुपए किलो बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा उच्चस्तर पर फुटकर ग्राहकों ने पुराने आभूषणों की बिकवाली की जिसका असर स्थानीय बाजारधारणा पर पड़ा। इसके अलावा स्टाकिस्टों द्वारा माँग घटा देने के कारण भी बाजार में नरमी का रुख रहा।

घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.9 शुद्ध के भाव 110 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 20910 और 20800 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। जबकि गिन्नी के भाव सीमित लिवाली के भाव 16700 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

चाँदी तैयार के भाव 70 रुपए टूटकर 43880 रुपए किलो बंद हुए जबकि सटोरिया लिवाली समर्थन नहीं मिलने से चाँदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव पूर्वस्तर 43450 रुपए किलो बंद हुए। चाँदी सिक्का के भाव 100 रुपए टूटकर 46400-46500 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए। (भाषा)