• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

रमेश सोबती इंडस बैंक के सीइओ

रमेश सोबती इंडस बैंक के सीइओ -
इंडस बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में रमेश सोबती को बैंक के निदेशक तथा सीइओ पद पर नियुक्ति किया गया। अभी इस नियुक्ति को रिजर्व बैंक की मंजूरी मिलना शेष है।

इंडस बैंक के प्रबंध निदेशक भास्कर घोष ने बैंक के प्रबंधक मंडल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालाँकि नई नियुक्ति नहीं होने तक उनसे पद पर बने रहने को कहा गया है।