• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: बेंगलूर , रविवार, 2 सितम्बर 2007 (19:30 IST)

मृत्युंजयप्पा प्रबंध निदेशक

मृत्युंजयप्पा प्रबंध निदेशक -
राजेन्द्र मृत्युंजयप्पा को तालिस्मा कॉर्पोरेशन का प्रबंध निदेशक (एशिया प्रशांत) नियुक्त किया है। वे कंपनी की विदेशी सेवाओं का दायित्व भी संभालेंगे। उन्हें कंपनी के विभिन्न विभागों में 9 वर्षों का कार्यानुभव है।