शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2010 (18:14 IST)

मुद्रा मामले में चीन पर अमेरिकी नजर

मुद्रा मामले में चीन पर अमेरिकी नजर -
चीन द्वारा अपनी मुद्रा के पुनर्मूल्यांकन के लिए उठाए जा रहे कदमों पर अमेरिका की कड़ी नजर है। अमेरिकी व्हाइट हाउस के अनुसार कृत्रिम तौर पर चीन अपनी मुद्रा की विनिमय दर को निम्न स्तर पर रखे हुए है जो कि चिंता का विषय है।

व्हाइट हाउस में प्रेस सचिव राबर्ट गिब्स ने कहा कि ओबामा प्रशासन का मानना है कि चीन को अपनी मुद्रा युआन के मूल्य को वास्तविक स्तर पर लाने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चीन द्वारा इस बारे में की गयी पहल को बारीकी से देख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने हाल ही में एक कानून पारित कर चीन द्वारा अपनी मुद्रा पर कृत्रिम अंकुश रखे जाने के खिलाफ उपाय करने पर जोर दिया गया है। बहरहाल, गिब्स ने कहा है कि हम मानते हैं कि चीन को कदम उठाने चाहिए।

अमेरिकी सांसद सेंडर लेविन ने कहा कि चीनी मुद्रा पर कांग्रेस में विधेयक उसके खिलाफ उठाया गया पहला ठोस कदम है। वह अपनी मुद्रा की विनिमय दर कम रखकर अपने सामान का मूल्य कम रखने के प्रयास में रहते हैं और हमारे माल को महँगा रखते हैं। चीन का अपनी मुद्रा को अपने शिकंजे में रखना वास्तविक खतरा है। (भाषा)