शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 21 जुलाई 2012 (15:38 IST)

मंदी को लेकर आईएमएफ में छिड़ी जंग

मंदी को लेकर आईएमएफ में छिड़ी जंग -
FILE
अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के एक वरिष्ठ अर्थशास्त्री पीटर डोयल ने वैश्विक मंदी और यूरो जोन संकट से निपटने में इस विश्व निकाय की विफलता की आलोचना करते हुए इस्तीफा दे दिया है तथा आईएमएफ पर सूचनाएं दबाने का आरोप लगाया है।

डोयल ने 18 जून को आईएमएफ के निदेशक मंडल की सदस्यता एवं संस्था में अपने पद से इस्तीफे के पत्र में कहा कि आईएमएफ की विफलता के कारण ही 2009 की वैश्विक आर्थिक मंदी और यूरो जोन का संकट पैदा हुआ है और यह अधिक गहरा रहा है।

पता चलता है कि इस विश्व ऋण कोष की विश्वसनीयता को लेकर संस्था के अंदर ही घमासान मचा हुआ है। आईएमएफ के यूरोपीय विभाग में स्वीडन, डेनमार्क और इसराइल मामलों के प्रभारी डोयल ने संस्था के नेतृत्व पर ऋण के लिए चयन प्रक्रिया में पक्षपात एवं अनियमितता का आरोप लगाया, जहां सिर्फ किसी यूरोपीय को ही प्रबंध निदेशक बनाया जाता है।

आईएमएफ के अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि संस्था के अंदर इस बात को लेकर मतभेद हैं कि यूरोपीय देशों को बिना स्वतंत्र आकलन की प्रक्रिया अपनाए, खुले हाथ से कर्ज दिया रहा है, जबकि उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों को स्वतंत्र आकलन के बाद ही कोई सहायता दी जाती है। (वार्ता)