• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (13:27 IST)

बैंकों की गैर निष्पादक आस्तियों में वृद्धि

बैंकों की गैर निष्पादक आस्तियों में वृद्धि -
सार्वजनिक उपक्रम के बैंकों की गैर निष्पादक आस्तियाँ 31 मार्च 2009 को पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 23 प्रतिशत बढ़ गई है।

भाकपा के डी राजा और आरसी सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्नों के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने राज्यसभा को बताया कि 31 दिसंबर 2009 को सार्वजनिक उपक्रम के बैंकों का एनपीए ने पिछले वर्ष इसी तिथि के मुकाबले 23 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित की है।

माकपा के प्रशांत चटर्जी द्वारा पूछे गए एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रम के बैंकों में से इलाहाबाद बैंक का एनपीए 31 मार्च 2009 को बढ़कर 1,160 करोड़ रुपए हो गया, जो 31 मार्च 2008 को।,015 करोड़ रुपए था।

मीणा ने बताया कि निजी, सरकारी और विदेशी को मिलाकर सभी बैंकों का एनपीए समीक्षाधीन अवधि में 61,647 करोड़ रुपए से बढ़कर 31 मार्च 2009 को 80,023 करोड़ रुपए हो गया। (भाषा)