शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बाजार में तेजी बने रहने के आसार

बाजार में तेजी बने रहने के आसार -
FILE
देश के शेयर बाजारों में इस सप्ताह भी तेजी बने रहने की उम्मीद है। अमेरिका में रोजगार की स्थिति में सुधार की रिपोर्ट और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भारत में निवेश बढ़ाने से स्थानीय बाजार में लिवाली का दौर बने रहने की संभावना है। हालांकि सप्ताहांत में मुनाफावसूली हो सकती है।

विदेशी निवेशकों की लिवाली के समर्थन से देश के प्रमुख शेयर सूचकांकों में लगातार पांचवें सप्ताह तेजी देखने को मिली और इस सप्ताह शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 371 अंक की तेजी के साथ 17,605 अंक पर बंद हुआ।

आशिका स्टाक ब्रोकर्स के शोध प्रमुख पारस बोथरा ने कहा स्थितियां उत्साहजनक लगती हैं इसलिए उम्मीद है कि बाजार में तेजी का माहौल इस सप्ताह भी बना रहेगा।

अमेरिका में रोजगार के आंकड़े बेहतर हुए हैं और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में फिर से रुचि दिखाई है। इससे बाजार और चढ़ेगा। पर हो सकता है कि निवेशक सप्ताह के आखिरी दिनों में मुनाफावसूली करें। उनकी राय में इस सप्ताह तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों का बाजार पर असर पड़ सकता है।

बाजार जानकारों के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में सुधार से भी शेयर बाजार को बल मिला है। साथ ही बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह के बढ़ने से रुपए को बल मिला है। ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में जनवरी में बेरोजगारी दर घटकर 8.3 प्रतिशत रह गई है। महीने के दौरान 2.4 लाख से अधिक नए रोजगारों का सृजन हुआ।

बाजार इस समय विदेशी संस्थानों की ताल पर नाच रहा है। विदेशी कोषों ने पिछले सप्ताह स्थानीय शेयर बाजार में 5,850 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है।

कोटक सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक डी कन्नन ने कहा कि भारतीय कंपनियों के अब तक घोषित तिमाही परिणाम मोटे तौर पर उम्मीद के अनुरूप रहे हैं। इसके अलावा मुद्रास्फीति के नरम पड़ने और रिजर्व बैंक द्वारा सीआरआर घटाए जाने से भी माहौल सुधरा है। (भाषा)