शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 31 मार्च 2011 (15:46 IST)

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियम और उदार

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियम और उदार -
सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों को उदार बनाते हुए आज पूँजीगत वस्तुओं और मशीनरी के आयात के बदले विदेशी कंपनियों को शेयर जारी करने की छूट देने का निर्णय किया। साथ ही बीजों के उत्पादन और विकास में विदेशी निवेश के नियमों को उदार बना दिया गया है।

इस बारे में जारी एक बयान के मुताबिक संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद सरकार ने अब पूंजीगत वस्तुओं, मशीनरी (पुरानी मशीनरी समेत) के आयात के बदले सरकारी स्वीकृति ले कर शेयर पूंजी जारी करने को मंजूरी देने का फैसला किया है।।

नकदी के अलावा अब शेयरों के बदले विदेश से मशीन आदि मँगाने की इस छूट से देश में विदेशी कंपनियों के निवेश में अच्छी खासी वृद्धि होने की उम्मीद है।

बयान के मुताबिक कृषि क्षेत्र में बीजों के विकास और उत्पादन तथा रोपण सामग्री के क्षेत्र में अब एफडीआई की अनुमति होगी। इस तरह विदेशी कंपनियाँ बिना किसी नियंत्रण या शर्त के इस क्षेत्र में कारोबार कर सकेंगी। (भाषा)