शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 8 सितम्बर 2011 (18:12 IST)

पीसी का कारोबार 16 प्रतिशत बढ़ा

पीसी का कारोबार 16 प्रतिशत बढ़ा -
मुद्रास्फीति दबाव के बावजूद 2010-11 में देश में पर्सनल कंप्यूटरों (पीसी) की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 93.1 लाख इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2009-10 में 80.3 लाख इकाई थी।

सूचना प्रौद्योगिकी विनिर्माता संघ (मैट) और शोध फर्म आईएमआरबी के अध्ययन में कहा गया है कि साल दर साल आधार पर हालांकि उद्योग की वृद्धि दर दो प्रतिशत रही, यह 2009-10 में उद्योग के प्रदर्शन पर लगाए गए अनुमान के अनुरूप है।

बीते वित्त वर्ष में डेस्कटॉप की बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 60.3 लाख इकाई पर पहुंच गई, वहीं नोटबुक और नेटबुक की कुल बिक्री 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33 लाख इकाई रही। 2009-10 में डेस्कटॉप की बिक्री 55.2 लाख इकाई रही थी, जबकि नोटबुक और नेटबुक की कुल बिक्री 25 लाख इकाई थी। मैट के अध्यक्ष संदीप नायर ने कहा कि उद्योग स्थिर वृद्धि के रुख को देखकर संतुष्ट है। नायर ने कहा कि 2011-12 में कुल पीसी की बिक्री 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 126 लाख इकाई पर पहुंच जाने की उम्मीद है।

हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति के सख्त रुख और वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवाओं में विलंब से इस अनुमान में अंतर भी आ सकता है।

उन्होंने कहा कि देश में पीसी की बिक्री में परिवारों का अच्छा योगदान रहा है। अब लोग अपने बच्चों की शिक्षा में सहयोग के लिए पीसी खरीद रहे हैं। ब्याज की ऊंची दर से कुल पीसी की बिक्री प्रभावित हो सकती है। (भाषा)