शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 30 मार्च 2011 (16:37 IST)

निवेशकों ने निकाले 7.68 अरब डॉलर

निवेशकों ने निकाले 7.68 अरब डॉलर -
पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका में अशांति और जापानी परमाणु संकट के चलते निवेशकों ने पिछले सप्ताह दुनिया भर के शेयर बाजारों से 7.68 अरब डॉलर की निकासी की। इसमें से उभरते बाजारों से 2.65 अरब डॉलर की निकासी हुई।

जापान में परमाणु संकट और पश्चिम एशिया तथा उत्तरी अफ्रीका में राजनीतिक संकट के कारण इक्विटी बाजारों से बड़े पैमाने पर पैसा निकाला गया। 23 मार्च को समाप्त सप्ताह में दुनियाभर के इक्विटी बाजार से 7.68 अरब डॉलर निकाला गया है। इसमें उभरते बाजारों का योगदान 2.65 अरब डॉलर रहा।

वैश्विक स्तर पर कोष के बारे में सूचना रखने वाली कंपनी ईपीएफआर के आंकडत्रें के मुताबिक इस साल उभरते बाजारों के इक्विटी बाजार से बड़े पैमाने पर पैसा निकाला गया। इस साल अब तक 27 अरब डॉलर निकाले जा चुके हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सप्ताह की शुरुआत में निवेशक फिर से इक्विटी बाजार में पैसा लगाने लगे हैं। हालाँकि, यह उतना नहीं जितना कि पिछले सप्ताह इससे पैसा निकाला गया है।

हाल के महीनों में भारत और चीन समेत कई उभरते बाजार महँगाई से पीड़ित हैं। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के पटरी से उतरने का खतरा है। बहरहाल, ईपीएएफआर की रिपोर्ट में भारतीय बाजार से निकाले गये पैसे के बारे में अलग से सूचना नहीं है।

सेबी के पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने उक्त अवधि में 11.483 करोड़ डॉलर बाजार से निकाले। (भाषा)