शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012 (20:28 IST)

नागपुर में स्टाक यार्ड बनाएगी मारुति

नागपुर में स्टाक यार्ड बनाएगी मारुति -
ND
परिवहन का समय बचाने और वाहनों की आपूर्ति बढ़ाने के उद्देश्य से देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने नागपुर में अपनी कारों को रखने के लिए स्टाक यार्ड बनाने का फैसला किया है।

मारुति सुजुकी के प्रबंध कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) मयंक पारीक ने संवाददाताओं से कहा हम नागपुर में जल्द स्टाक यार्ड बनाने जा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या स्टाक यार्ड बनने के बाद उसकी नई सेडान डिजायर की डिलीवरी बढ़ेगी, पारीक ने कहा हमारे कारखाने में सिर्फ 8,000 इकाइयों का उत्पादन हो रहा है।

हम उत्पादन बढ़ाने जा रहे हैं, स्टाक यार्ड से अन्य गाड़ियों के परिवहन के समय में बचत होगी। फिलहाल डिजायर की डिलीवरी मिलने में तीन से चार माह का समय लगता है।(भाषा)