शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:07 IST)

दिल्ली स्टॉक एक्स. में एफडीआई को मंजूरी

दिल्ली स्टॉक एक्स. में एफडीआई को मंजूरी -
सरकार ने रक्षा उत्पादन क्षेत्र से जुड़ी लघु एवं मझौली इकाई में प्रत्यक्ष विदेशी निवेशकों (एफडीआई) की भागीदारी सहित 11524.70 करोड रु. के 13 विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की 4 जून को हुई बैठक के बाद प्राप्त सिफारिशों के आधार पर इन प्रस्तावों को मंजूरी दी।

रक्षा उत्पादन क्षेत्र से जुड़ी मुंबई की इंडिया राइजिंग फंड में 550 करोड़ रु. के विदेशी निवेश प्रस्ताव को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज में 5 प्रतिशत इक्विटी खरीदने के ड्यूश बैंक के 13.47 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को भी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है।

मै. गोलबूट होल्डिंग्स लि. साइप्रस के अनिवार्य रूप से पूर्ण परिवर्तनीय ऋण पत्रों में निवेश के जरिए करीब 700 करोड़ रु. के निवेश प्रस्तावों को भी सरकार ने मंजूरी दे दी। यह प्रस्ताव प्रेस नोट नंबर एक के तहत होगा जिसमें घरेलू भागीदार की तरफ से विदेशी निवेशक को अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा।

हैदराबाद की एक अन्य कंपनी गायत्री इंप्रा. वेंचर लि. के 200 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई। कंपनी 49 प्रतिशत तक विदेशी इक्विटी निवेश हासिल करेगी। अन्य प्रस्तावों में मामूली या फिर कोई नया निवेश नहीं है।