तीर्थयात्रा पर निकली लखटकिया 'नैनो'
टाटा की लखटकिया कार नैनो देश भर में तीर्थयात्रा पर निकल चुकी है और धर्म स्थलों की यात्रा पूरी करने के बाद ही यह आम यात्रियों को सैर कराएगी।सूत्रों के मुताबिक टाटा मोटर्स विश्व की सबसे सस्ती कार नैनो को सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी। वर्तमान में कंपनी विभिन्न शहरों में कार की टेस्ट ड्राइव करा रही है, जिससे नैनो की क्षमता का पता लग सके।नैनो पहले ही अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में माथा टेक चुकी है और अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर चुकी है।संपर्क करने पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि देश के विभिन्न शहरों में नैनो का टेस्ट ड्राइव किया जा रहा है और इसके रूट में अजमेर एवं अमृतसर जैसे स्थान शामिल हैं। हमारे सहयोगी ऐसे मौके पर धार्मिक स्थलों की यात्रा को सही मानते हैं।कंपनी मुंबई में 23 मार्च को नैनो लांच करेगी और इसके लिए बुकिंग इसी वर्ष अप्रैल में शुरू होगी। नैनो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नैनो का दीदार करने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर तीन करोड़ लोग विजिट कर चुके हैं।